दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भर्राशाही और अव्यवस्था का पर्याय बन चुके परिवहन कार्यालय में आज शहर विधायक अचानक पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूदा व्यवस्था को अपर्याप्त बताते हुए, इनमें सुधार किए जाने के निर्देश आरटीओ अनुभव शर्मा को दिए। विधायक वोरा ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन दुर्ग आरटीओ कार्यालय का इससे को लेनादेना है, ऐसा नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से भी इस ओर ध्यान देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने स्कूल कालेज के बच्चों का लायसेंस बनवाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाने के सुझाव भी दिए।
विधायक अरुण वोरा के निरीक्षण के दौरान परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा भी मौजूद थे। विधायक ने पूरे कार्यालय परिसर का घूमकर निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में जन सुविधाओं की अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि न तो कार्यालय ने साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है और न ही नागरिकों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कार्यालय में काम से आने वालों के लिए न तो पर्याप्त बैठक व्यवस्था है और न ही बुजुर्गाें व दिव्यांग जनो की परेशानी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। आम नागरिकों के लिए यहां अब तक शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे खासतौर से यहां आने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने इन अव्यवस्थाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग मुख्यालय में स्थित होने के बावजूद आरटीओ आफिस की बदहाली चिंता का विषय है। उन्होंने परिवहन अधिकारी के साथ कलेक्टर को भी इस ओर ध्यान देने के निर्देश दिए।
