दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शराब पिलाने के विवाद को लेकर दिनदहाड़े हत्या की वारदात हो गई। आरोपी सरेराह शराबखोरी कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद युवक ने उसे भी शराब पिलाने की मांग की। यह मांग तीन आरोपियों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने मिलकर युवक की हत्या कर दी। हालांकि कि हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना जेवरा सीरसा चौकी अंतर्गत ग्राम करंजा भिलाई में सोमवार की सवेरे घटित हुई। भिलाई केंप 1 निवासी युवक विक्की गुरुमुख (32 वर्ष) तथा राजूलाल साहू (22 वर्ष) अपने परिचित से मिलने करंजा भिलाई आए हुए थे। यहां दोनों ग्राम के गोविंद गिरी गोस्वामी के साथ सायकल दुकान के पास सवेरे लगभग 11 बजे शराब पी रहे थे। वहां ग्राम निवासी युवक भानु यादव भी मौजूद था। भानु ने आरोपियों से शराब पीने की मांग की। जिससे मना किए जाने पर उनमें विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने भानु पर पेचकस व लोहे की राड़ से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल भानू ने अधिक रक्त स्त्राव की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्त में लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 427 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
