सफाई की अनदेखी, भिलाई निगम ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

भिलाई नगर (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम भिलाई ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ थाने में कार्रवाई करने के लिए पत्र दिया है। यह पत्र बीएसपी प्रबंधन द्वारा सफाई के प्रति अनदेखी किए जाने से क्षेत्र में महामारी फैलने की संभावना को देखते हुए सौंपा गया है। पत्र में प्रबंधन के खिलाफ महामारी अधिनियम 1987 यथा संशोधित 2020 के तहत कार्रवाई करने थाना प्रभारी को लिखा गया है।

पत्र में बताया गया है कि लंबे अरसे से बीएसपी प्रबंधन द्वारा सफाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा, इस वर्ष सेक्टर 4 से डेंगू के कहर की शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे सेक्टर एवं भिलाई शहर में डेंगू फैलने लगा। परंतु बीएसपी प्रबंधन द्वारा रोकथाम और नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए। बीएसपी क्वार्टर के बैक लाइन में सफाई की लचर व्यवस्था नजर आती है, झाड़ियों में मच्छरों के पनपने की भरपूर जगह है। भिलाई निगम द्वारा लगातार डेंगू तथा जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बीएसपी प्रबंधन को उचित उपाय अपनाने के लिए आगाह किया जाता रहा है, फिर भी बीएसपी प्रबंधन अपने पुराने ढर्रे पर चल रहा है! बेक लाइन की सफाई तो छोड़ सड़क किनारे उग आई झाड़ियों की सफाई नहीं करा पा रहा है। बीएसपी के कई इलाकों में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं पेयजल को लेकर भी बीएसपी प्रबंधन निष्क्रिय रहा है, मई एवं जून के महीने से दूषित पेयजल की समस्या मुखरता से उभर कर आई थी। निगम द्वारा बारंबार हस्तक्षेप करने के बाद भी लोगों को काफी समय तक दूषित पानी का दंश झेलना पड़ा। दूषित पेयजल को लेकर महामारी फैलने की आशंका बढ़ रही थी। दूषित पेयजल के मामले में नागरिकों को परेशानी होने के बाद अब वर्तमान में सफाई व्यवस्था बीएसपी नहीं कर रहा है, कई क्षेत्रों में नाली बजबजा रहे हैं। इन सभी विषयों को लेकर थाना में उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र दिया गया है।
बता दें कि 16 अगस्त को नगर निगम एवं बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा बीएसपी क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण सफाई को लेकर किया गया था। जगह-जगह कचरे का ढेर और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई पाई गई थी। बीएसपी क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी व्याप्त होने के कारण डेंगू एवं अन्य बीमारी फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। निगम के डेंगू नियंत्रण दल के निरीक्षण करने पर डेंगू के लार्वा अधिकांश घरों में पाए गए हैं। जिसके कारण से डेंगू प्रभावित क्षेत्र में निवासरत नागरिकों में इसे लेकर भारी असंतोष व्याप्त है। इन सभी कारणों के चलते के विपरीत होने के कारण बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ निगम ने थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया है।