स्पा सेंटरों में अनट्रेंड युवतियों से कराया जा रहा था काम, नहीं कराया था वेरीफिकेशन, रद्द होंगे लायसेंस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्पा सेंटरों पर कल रात पुलिस द्वारा दी गई दबिश के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। अधिकांश स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियां दीगर प्रांतों की थी और उनका वेरिफिकेशन सेंटर संचालकों द्वारा नहीं कराया गया है। इसके अलावा ये युवतियां प्रशिक्षित भी नहीं थी। जिससे इस प्रकार की युवतियों की स्पा सेंटरों में मौजूदगी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। साथ ही कुछ संचालकों द्वारा सेंटर संचालन में अनियमितताएं बरतें जाने की जानकारी सामने आई है। इस प्रकार के स्पा सेंटरों के लायसेंस रद्द किए जाने के लिए प्रशासन को पुलिस की ओर से पत्र लिखा जा रहा है।

बता दें कि गुरुवार की रात पुलिस विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से स्टील सिटी में संचालित स्पा सेंटरों में दबिश देकर पड़ताल की गई थी। इस पड़ताल में स्पा सेंटरों के संचालन में कई प्रकार की अनियमितताएं बरतें जाने का खुलासा हुआ था। दो स्पा सेंटर के बाहर ताला लगा था। खोले जाने पर उनके अंदर लोग मौजूद मिले थे। जिस पर पुलिस द्वारा सभी को पुलिस कंट्रोल रूम तलब किया गया था।
आज पुलिस कंट्रोल रूम में स्पा सेंटर संचालकों द्वारा दस्तावेज पेश किए जाने पर भारी अनियमितताएं सामने आई। एक और जहां कुछ संचालक बिना गुमाश्ता लायसेंस के यह कारोबार संचालित कर रहे थे। वहीं अधिकांश सेंटरों में असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल प्रदेश निवासी युवतियों से सेवाएं ली जा रही थी। इन युवतियों प्रशिक्षण प्राप्त होने का कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। वहीं युवतियों वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई। जिन संचालकों द्वारा बिना गुमाश्ता लायसेंस के स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे थे। उनके लायसेंस निरस्त कराए जाने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।