भिलाईनगर (छत्तीसगढ़)। भिलाई निगम क्षेत्र में कल 4 सितंबर को 25 केंद्रों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इन केंद्रों में से 18 में कोविशील्ड व 7 केंद्रों में कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। सभी केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
भिलाई निगम प्रशासन द्वारा वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 02 आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन के सामने दुबे पशु आहार सुपेला, वार्ड 14 देवांगन भवन अटल आवास के पास जवाहर नगर, वार्ड 16 रूंगटा काॅलेज आर – 1 कुरूद, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड 27 डोमशेड फौजीनगर, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पम्प हाउस, वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन बालाजी मंदिर सड़क नंबर 52 एवं 54, वार्ड 31 सामुदायिक भवन जैतखाम के पास मिनी माता नगर, वार्ड 37 शिवालय मंदिर के प्रांगण एमपीआर रोड सोनिया गांधी नगर, वार्ड 38 पाॅवरहाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चैक खुर्सीपार, वार्ड 52 सिंधु भवन सड़क 03 सेक्टर 04, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर 10 में कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए जाने की व्यवस्था की गई है।
वहीं वार्ड 03 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिव मंदिर कांजी हाउस, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठ धाम, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 32 पीएचसी खुर्सीपार में कोवैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
