दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत कल 4 सितंबर को दुर्ग निगम क्षेत्र में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 9 सेंटरों में व्यवस्था की गई है। उपलब्धता के आधार पर कल सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन के पहली व दूसरी डोज हितग्राहियों को लगाई जाएगी।
निगम प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के तहत कल महावीर कोविड सेंटर, धमधा नाका, पोटिया कला, कृष्णा धर्मशाला गंजपारा, बघेरा सामुदायिक भवन, यादव छात्रवास पचरी पारा, उरला जोन कार्यालय, वाचनालय शिक्षक नगर, केंद्रीय जेल में टीकाकरण किया जाएगा।
