दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। विवादित बयानों को लेकर प्रायः चर्चा में रहे नंदकुमार बघेल के बयान से एक बार फिर बवाल मच गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज पर अपमान जनक टिप्पणी की है। जिसको लेकर भाजयुमों ने आज प्रदर्शन किया और इस बयान पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाजयुमों का आरोप है कि इस प्रकार बयानबाजी कर नंदकुमार बघेल सनातन धर्म में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि नंदकुमार बघेल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के पिता है। इस मुद्दे को लेकर भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि नंदकुमार बघेल प्रायः इस प्रकार की टिप्पणी कर समाज व संस्कृति में विद्वेष की भावना पैदा करते आ रहे हैं। इस बार उन्होंने सनातन धर्म के अग्रणी ब्राह्मण समाज पर प्रतिकूल टिप्पणी की है। इस प्रकार से वे प्रायः समाज में वर्ग भेद की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व भी वह हिंदुओं के अराध्य भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर भी उंगली उठा चुके है। आरोप लगाया कि नंदकुमार बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता है। इसलिए राजनीतिक संरक्षण के चलते उनके खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। भूपेश बघेल द्वारा उन्हें मौन समर्थन दिए जाने का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नंदकुमार बघेल के खिलाफ प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जाती तो युवा मोर्चा द्वारा सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमों के राहुल पंडित, तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा, रंजन दुबे आदि भी उपस्थित थे।
