सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट और दूषित जल उपचार में लापरवाही, निगम ने बीएसपी प्रबंधन को दी चेतावनी

भिलाई नगर (छत्तीसगढ़)। बीएसपी प्रबंधन को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं दूषित जल के उपचार के लिए भिलाई निगम ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस निगम क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट व दूषित जल का उपचार व्यवस्थित तरीके से न किए जाने के कारण जारी किया गया है। नोटिस में व्यवस्था नहीं सुधारने पर वैधानिक व कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।

बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। 16 अगस्त को निगम एवं बीएसपी के द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान टाउनशिप क्षेत्र में कचरा  एवं विभिन्न स्थलों में बेतरतीब तरीके से गंदगी, प्लास्टिक आदि की सफाई कराने के संबंध में बीएसपी प्रबंधन को निगम ने व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया है। साथ ही दूषित जल के बेहतर उपचार करने का भी  पत्र में उल्लेख किया गया है। इसके अलावा नालों के जलकुंभी की सफाई के लिए भी बीएसपी प्रबंधन को कहा गया है। निगम द्वारा बीएसपी प्रबंधन को जारी नोटिस में इन मामलों में त्वरित कार्यवाही कहा गया है ताकि महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। निराकरण नहीं किए जाने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।