दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बहन की लव मैरिज से नाराज साले ने अपने जीजा पर खुखरी से हमला कर दिया। हमले से घायल जीजा को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस भेज दिया गया। दिलचस्प यह है कि घायल जीजा अस्पताल से आने के बाद भी शादी कार्यक्रम में शामिल हुआ। खुखरी से हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
घटना पुलिस चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र की है। कुंदरापारा निवासी दीपक खरोले (21 वर्ष) ने मोहल्ले की ही युवती से अंर्तजातीय विवाह आर्य समाज में किया था। विवाह से युवती का परिवार सहमत था, लेकिन उसका भाई दुर्गेश रजक नाराज था। दोनों परिवारों की सहमति पर आज शकुंतला पैलेस में सामाजिक रीतिरिवाज से शादी व रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें युवती का भाई भी शामिल हुआ था। डांस करने के दौरान दुर्गेश ने अपने जीजा दीपक के गले पर खुखरी से वार कर दिया। वार से बचने का दीपक ने प्रयास किया, लेकिन खुखरी का वार सिर पर लगने से वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चोट मामूली होने पर उसे प्राथमिक उपचार पश्चात उसे छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से आने के बाद दुर्गेश वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुआ।
