भिलाई (छत्तीसगढ़)। विश्व स्तनपान सप्ताह पर पल्स हॉस्पिल भिलाई में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पल्स अस्पताल में उपस्थित सभी माताओं को स्तनपान के महत्व व अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। अस्पताल के नवजात शिशु विभाग (NICU) में भर्ती सभी बच्चो की माताएं एवं अस्पताल में उपस्थित अन्य माताओं ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।
बता दें कि विश्व स्तनपान सप्ताह, प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह यानि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़तापूर्वक एकसाथ करने प्रेरित करता है। साथ ही इसका उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना भी है।
पल्स हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीमा क्षत्री एवं स्टाफ नर्स संतोषी चौधरी ने बताया कि स्तनपान से शिशु एवं माता दोनों के लिए बहुत लाभकारी हैं। उन्होंने बताया कि जन्म के बाद शिशु को जल्द से जल्द स्तनपान प्रारम्भ कर देना चाहिए और कम से कम 6 माह तक शिशु को स्तनपान कराना आवश्यक है। माता के दूध से शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा उसका शारीरक एवं मानसिक विकास तेज़ी से होता है। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चो को जन्म के बाद पीलिया की शिकायत हो जाती है जो कि स्तनपान से बहुत जल्दी ठीक होती है। उन्होंने यह भी बताया कि स्तनपान कराने से माताओं में स्तन कैंसर होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। गर्भावस्था के बाद महिलाओं में मोटापा एवं शुगर बढ़ने की परेशानी भी स्तनपान कराने से कम हो जाती है। स्तनपान से माताओं में तनाव भी कम होता है | स्तनपान के दौरान शिशु की सही पोजीशन की जानकारी भी इस दौरान प्रदान की गई। कार्यक्रम में हॉस्पिटल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट शिरीन संत एवं उषा जॉय विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
