श्रीराम मंदिर निर्माण शिलान्यास की पहली वर्षगांठ : 1001 दीप प्रज्जवलित कर की गई महाआरती

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। आयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए किए गए शिलान्यास के एक वर्ष पूर्ण होने पर दुर्ग शहर के शीतला नगर में विशेष आयोजन किया गया। यहां निवासियों ने हर्षोल्लास के साथ पटाका फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया और मिठाई बांटी गई। भगवान श्रीराम की महाआरती के साथ साथ 1001 दीप प्रज्वलित किए गए। साथ ही घरों में घरों से माताएं बहनो ने श्रीराम के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर अपनी आस्था का परिचय दिया।

बता दें कि 9 नवंबर 2019 को शीर्ष अदालत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में श्रीराम जन्म भूमि विवाद का पटाक्षेप किया गया था। यहां हिंदू मंदिर निर्माण के लिए भूमि को ट्रस्ट को सौंपने का आदेश दिया था। इस आदेश के मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट द्वारा 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था। भूमि पूजन के एक वर्ष पूरा होने पर शीतला नगर वासियों ने यह धार्मिक आयोजन किया था। इस अवसर पर मौजूद पंडित संजय शास्त्री ने कहा कि यह हर्ष का विषय है श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया है। 5 अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में किए गए भूमि पूजन की याद को अविस्मरणीय बनाए रखने के लिए यहां के निवासियों ने प्रति वर्ष 5 अगस्त को भूमि पूजन उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत गुरुवार की संध्या बेला पर मोहल्ले में नर नारियों ने अपनी खुशी का इजहार करने यह आयोजन किया है।