अब चिटफंड कंपनियों से रकम वापसी के लिए तहसील कार्यालयों में भी जमा होंगे आवेदन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले जनसामान्य, निवेशकों से धन वापसी हेतु जिला कार्यालय दुर्ग में आवेदन लिए जाने की व्यवस्था की गई थी। अब यह व्यवस्था जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड व तहसील कार्यालयों में प्रारंभ की जा रही है। अब 06 अगस्त से 10 अगस्त तक विकासखंड मुख्यालय में भी इनसे आवेदन लिया जाएगा। इसके लिए विकासखंड स्तर पर अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसील कार्यालय दुर्ग, धमधा, पाटन में आवेदन लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित एस.डी.एम. को नियुक्त किया गया है। तहसील कार्यालय बोरी में तहसीलदार एवं उप तहसील कार्यालय अहिवारा में नायब तहसीलदार जनसामान्य से आवेदन लेंगे।