वैक्सीनेशन : कल 5 अगस्त को दुर्ग निगम क्षेत्र के 11 केंद्रों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में कल 5 अगस्त को 10 केंद्रों कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज कोविशील्ड की लगाई जाएगी। 4 केंद्रों में को-वैक्सीन की केवल दूसरी डोज लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। कोविशील्ड वैक्सीन प्रायः सभी केंद्रों में उपलब्ध रहेगी। वहीं कोवैक्सीन चुनिंदा केंद्रों में ही उपलब्ध रहेगी।

निगम प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को महावीर कोविड़ सेंटर, UPHC धमधा नाका, UPHC पोटिया, दिगाम्बर जैन मंदिर, सिंधी धर्मशाला, गायत्री मंदिर पुलगांव, कृष्णा धर्मशाला गंजपारा, खुश पैलेस, कुशा भाऊ ठाकरे भवन, केंद्रीय जेल दूर्ग में 18 से अधिक अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम या द्वितीय डोज लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं महावीर कोविड़ सेंटर, UPHC धमधा नाका, विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर, केंद्रीय जेल में कोवैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। विवेकानंद भवन के अलावा अन्य केंद्रों में कोविशील्ड की वैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।