हुक्का के बाद शराब बार पर पुलिस की दबिश, निर्धारित समय पर बंद नहीं करने पर 13 पर हुई कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई दुर्ग शहर में संचालित हुक्का बार के बाद अब पुलिस ने शराब बार पर शिकंजा कसा है। समय सीमा संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर 13 बार पर कार्रवाई भी की गई। दबिश के लिए पुलिस की 21 टीम बनाई गई थी, जिनका नेतृत्व इंस्पेक्टर कर रहे थे।

ट्विन सिटी में 18 जुलाई की रात चलाए गए इस अभियान के दौरान 41 शराब बार की आकस्मिक जांच की गई। जिनमें से 13 बार में निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसे जाने का खुलासा हुआ। बता दें कि कि पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि दुर्ग-भिलाई शहर में संचालित कुछ बार संचालको द्वारा समय सीमा का उल्लंघन किया जा रहा है। जबकि वर्तमान में आंशिक लॉक डाउन का आदेश अभी भी यथावत है। जिसके फलस्वरूप सभी प्रकार के रेस्टौरेंट, बार दस बजे तक ही संचालित किये जा सकेंगे। नियमों का पालन कराने के लिए यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है।
इन पर हुई कार्रवाई
देर रात तक खुले पाए जाने वाले शराब बार में होटल अमित इंटरनेशनल थाना सुपेला, लोटस कल्चर थाना सुपेला, स्टार होटल पार्क इंटरनेशनल थाना सुपेला, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन थाना सुपेला, होटल रॉकफ़ोर्ड थाना सुपेला, प्लेज़र क्लब थाना पुलगाँव, भिलाई क्लब (बीएसपी क्लब)थाना भिलाई नगर, होटल सागर इंटरनेशनल थाना मोहन नगर, इम्पीरीयल ब्लू बार थाना छावनी, ब्लू हेवेन होटल थाना नेवई, पंजाब बार थाना कोतवाली दुर्ग, वाईज़र क्लब होटल आशीष इंटरनेशनल थाना छावनी, होटल सेंटर पाइंट थाना सुपेला शामिल हैं। इन शराब बार का पंचनामा कर पुलिस विभाग अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित आबकारी विभाग से पृथक से पत्राचार करेगा।