दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन के फिर से गति पकड़ने के आसार बन रहे हैं। पिछले कई दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य लगभग बंद था। अब वैक्सीन की आपूर्ति में गति आई है। सोमवार को दुर्ग क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इन केंद्रों में कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
नगर निगम, दुर्ग आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम सीमाअंतर्गत के हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए सोमवार 19 जुलाई को 14 केंद्र बनाए जा रहे हैं। जहां 18 प्लस तथा 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन केंद्रों में रहेगी सोमवार को टीकाकरण की व्यवस्था
- महावीर कोविड़ सेंटर, 02. UPHC धमधा नाका, 03. UPHC पोटिया कला, 04. UPHC बघेरा, 05. वार्ड 32 दिगम्बर जैन मंदिर, 06. नवीन प्राथमिक शाला आदित्य नगर, 07. कृष्णा धर्मशाला गंजपारा, 08. नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर, 09. गया बाई स्कूल गया नगर, 10. तुलाराम स्कूल आर्य नगर, 11. सिंधी धर्मशाला, 12. सुराना कॉलेज, 13. केंद्रीय जेल, 14 शासकीय प्राथमिक शाला बोरसीभाठा।
