भिलाई (छत्तीसगढ़)। भिलाई के वैशाली नगर थाना में मोबाइल लूट की वारदात में दुर्ग के युवाओं की संलिप्तता उजागर हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों के कब्जें से लूटी गई मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इस मामले में लूट का मोबाइल खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
युवाओं ने वैशाली नगर के लक्ष्मी मार्केट में इस वारदात को अंजाम दिया था। बीएसपी कर्मी मोहम्मद शरीफ (29 वर्ष) मोबाइल पर बात करते हुए ड्यूटी जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी।
शिकायत के आधार पर पतासाजी के तहत मोबाइल लोकेशन की पड़ताल की गई। जिस पर मोबाइल का लोकेशन राम नगर में पाया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों पकड़ में लिया। युवक काले रंग की बाइक आर-15 पर सवार थे। पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि दुर्ग के डिपरापारा निवासी संनी रात्रे (21 वर्ष), महावीर कालोनी निवासी नोहर यादव (23 वर्ष) ने इस वारदात को अंजाम दिया था। बाद में ओप्पो कंपनी के इस मोबाइल को गंजपारा निवासी लच्छन यादव (21 वर्ष) को बेच दिया। पुलिस ने मोबाइल के साथ बाइक को भी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ दफा 392, 411 के तहत कार्रवाई की है।
