घर का ताला तोड़ कर चुराई नगदी रकम, आरोपी युवक पकड़ाया, रकम बरामद

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। घर में घुसकर नगदी रकम पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से घर से चुराई गई अधिकांश रकम को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 454 380 के तहत कार्रवाई की है।

मामला बेमेतरा जिले के ग्राम पिपरभट्ठा का है। ग्रामवासी जीवन धृतलहरे (60 वर्ष) ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि 14 जुलाई की सवेरे उसके घर का ताला तोड़कर आलमारी अलमारी में रखी 35,000 रुपए की रकम अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की थी। इस दरम्यान संदेह होने पर ग्राम पिपरभट्ठा के आकाश कुमार बंजारे (19 वर्ष) को पकड़ कर पूछताछ की गई। जिसमें युवक ने इस हरकत को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जें से चोरी की रकम 30 हजार रुपए भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्त में लेने में टीआई के नेतृत्व में राजेश मिश्रा, एसआई ढालसिंह साहू, एएसआई केवल सिंह नेताम, कांस्टेबल संदीप साहू, राजेश भास्कर, राजकुमार भास्कर का सराहनीय योगदान रहा।