दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए निगम अधिकारियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया गया है। सहायक अभियंता (एई) के पदों पर कार्यरत इंजीनियरों को कार्यपालन अभियंता (ईई) का प्रभार सौंपा गया है। वहीं ईई मोहनपुरी गोस्वामी को वार्डों की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए विशेष योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही नव पदस्थ सब इंजीनियरों को मैदानी स्तर पर काम की सौंपे जाने के साथ डीएमएफ कार्यो में तेजी लाने भी नोडल अधिकारी बदले गए है। आदेश में दो सब इंजीनियर को अस्सिटेंट इंजीनियर का प्रभार भी सौंपा गया है।
आयुक्त मंडावी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकारी कार्य में कसावट लाए। जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुवे सौपें गए दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि 3 दिवस के भीतर सभी अधिकारी एक दूसरे को चार्ज दे दे। आयुक्त द्वारा विधुत विभाग ओर जल विभाग में समजस्य बैठने के लिए जल विभाग देख रहे एआर रंगहड़ाले और राजेंद्र धबाले को विधुत विभाग का चार्ज सौंपा गया है।
फेरबदल के बाद प्रभारी ईई एमपी गोस्वामी को ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण कार्य नालों में एसटीपी एनजीटी लिगसी वेस्ट 14 में एवं 15 में वित्त आयोग इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना विद्युत शवदाह गृह डायग्नोस्टिक सेंटर कोविड- टीकाकरण कि नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा लिंक अधिकारी होंगे। आरके पांडे को नोडल अधिकारी वार्ड क्रमांक 1 से 25 एवं 56 से 60 तक ईई होंगे। साथ ही निर्वाचन एवं जनगणना शाखा शंकर नाला निर्माण कार्य गंज कांप्लेक्स जल गृह कॉन्प्लेक्स अमृत मिशन एवं जल गृह प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन तालाबों का सौंदर्यीकरण, वेस्ट निष्पादन, सर्विस लेवल बेंच, जल गृह, प्लेसमेंट के नोडल अधिकारी होंगे, जितेंद्र समैया लिंक अभियंता नियुक्त किए गए हैं।
वार्ड क्रमांक 26 से 55 तक ईई जितेंद्र समैया होंगे तथा शनिचरी पालिका बाजार उद्यान विभाग नगर विकास योजना मार्ग लोक निर्माण विभाग प्लेसमेंट स्पोर्ट्स कंपलेक्स निदान 1100 कर्मशाला विभाग मुख्यमंत्री घोषणा कार्य डी एम एफ कार्य इंग्लिश मीडियम स्कूल तकिया पारा एस एल आर एम उन्नयन गौठान चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, नगर चौपाटी रेनोवेशन कार्य, दादा दादी पार्क रिनोवेशन कार्य के नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी ठगड़ा बांध सौंदर्य करण प्रधानमंत्री आवास योजना 14वें एवं 15वें वित्त आयोग होंगे लिंक अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी होंगे। वीपी मिश्रा वार्ड क्रमांक 1 से 25 एवं 56 से 60 तक सहायक अभियंता होंगे तथा सर्विस लेवल बेंच गंज काम्प्लेक्स जगह काम्प्लेक्स c&d वेस्ट एवं निष्पादन के सहायक नोडल अधिकारी होंगे। उनके लिंक अभियंता आरके पालिया होगें। प्रभारी आरके पालिया वार्ड क्र. 26 से 55 तक एई होगें तथा शनिचरी बाजार निर्माण उद्यान विभाग नालों में एसटीपी एनजीटी नगर विकास योजना लेग सी वेस्ट लोक कर्म विभाग प्लेसमेंट के सहायक नोडल अधिकारी होंगे। प्रकाश चंद्र थवानी प्रभारी सहायक अभियंता भवन अधिकारी भवन पूर्णता प्रमाण पत्र, अतिक्रमण, नजूल, अनापत्ति प्रमाण पत्र, इंजीनियर लाइसेंस राजस्व एवं बाजार विभाग नोडल भंडार शाखा प्रभारी निगम की शासकीय भूमि के नोडल अधिकारी तथा मुख्यमंत्री घोषणा का एसएलआरएम उन्नयन गौठान चौक चौराहों सौंदर्यकरण नगर चौपाटी रिनोवेशन दादा दादी पार्क रिनोवेशन कार्य के सहायक नोडल अधिकारी होंगे उनके लिंक अभियंता गिरीश दीवान होंगे। प्रभारी सहायक अभियंता ए आर राहंगडाले को विद्युत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही जल गृह विभाग, अमृत मिशन, शंकर नाला निर्माण, गंज कांप्लेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर, तालाबों का सौंदर्यीकरण का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा अन्य उप अभियंताओं को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
