बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर निकली पुलिस, पकडाए 7 शातिर बदमाश, 3 पिस्टल बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में अपराधों पर लगाम और शातिर बदमाशों पर नकेल कसने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शातिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन और आधुनिक संसाधनों से लैस होकर निकल रही है। टीम को इस पतासाजी अभियान के तहत आज बड़ी सफलता मिली है। टीम ने खुर्सीपार क्षेत्र से 7 शातिर बदमाशों को कब्जे में लिया है। जिनके पास से पिस्टल सहित अन्य घातक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश आकाशगंगा के ज्वेलरी बाजार में डकैती की योजना बना रहे थे।

बता दें कि रिसाली में गोली चलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी पुलिस थानों को पिस्टल, कट्टा जैसे घातक हथियारों का उपयोग करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देश दिए है। इस कार्रवाई को अंजाम देने विशेष टीम का गठन भी किया गया है। टीम ने खुर्सीपार क्षेत्र में बदमाशों का जमावड़ा होने की सूचना के आधार पर दबिश दी गई। टीम बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंची थी। टीम ने क्षेत्र के शातिर बदमाश इंदर उर्फ टकली के केनाल रोड स्थित घर में दबिश दी। जहां डकैती की योजना बनाते 7 बदमाश पकडाए। पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि बदमाश आकाशगंगा में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इनके कब्जें से चार मैगजीन दो पिस्टल एक नकली पिस्टल 14 कारतूस, रॉड एवं चाकू बरामद हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के खिलाफ 399 के तहत कार्रवाई की गई है।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस टीम द्वारा मौके से अमित कुमार सिंह (19 वर्ष) जामुल, इंद्र सिंह उर्फ टकली (21 वर्ष) खुर्सीपार, सलमान अंसारी (21 वर्ष) खुर्सीपार, अरबाज सिद्धकी उर्फ दत्ता खुर्सीपार, सुमित सिंह खुर्सीपार, रूपेश सिंह (20 वर्ष) खुर्सीपार, जोश मोरिश उर्फ अमित भिलाई को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ भिलाई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई गंभीर अपराध दर्ज है।