दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम कपस्दा में आज दोपहर आगजनी की घटना हो गई। आग ग्राम स्थित राजश्री एग्रो फैक्ट्री में लगी थी। आगजनी की इस घटना में 60 लाख रुपए कीमत की प्रोडक्शन मशीन जल कर खाक हो गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
आगजनी का यह हादसा आज दोपहर लगभग 3 बजे घटित हुआ। राजश्री एग्रो फैक्ट्री में लगी प्रोडक्शन मशीन से अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलने पर दमकल विभाग को मौके के लिए रवाना किया गया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में 4 हजार लीटर पानी और 40 लीटर फोम का उपयोग किया गया। आगजनी की इस घटना को नियंत्रित करने में अग्निशमन विभाग के कर्मी महेंद्र चंदेल, अवतार सिंह, उमाशंकर, मुख्तार अली की विशेष भूमिका रही।
