गुरु की हत्या करने का आरोपी फरार किन्नर गोंदिया में पकड़ाया, फिर से भेजा गया जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गुरु की हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध किन्नर की फरारी के मामले में पुलिस को बढ़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। किन्नर के खिलाफ दफा 224 के तहत कार्रवाई कर उसे फिर से जेल में दाखिल कर दिया गया है।

बता दें कि राजीव नगर निवासी शंकर बुद्धे उर्फ़ काजल किन्नर पर अपनी गुरु छाया किन्नर की हत्या का आरोप है। मामला जिला न्यायालय में विचाराधीन है। हत्या के आरोप में किन्नर 30 सितंबर 2019 से जेल में निरुद्ध था। कुछ दिनों पूर्व तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां से वह जेल प्रहरियों को चकमा देकर 8 जुलाई को फरार हो गया था। इस मामले में लापरवाही बरते जाने के चलते दो कर्मियों को निलंबित भी किया गया था। फरार किन्नर की तलाश पुलिस कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार शंकर बुद्धे उर्फ काजल किन्नर गोंदिया में छुपा हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने गोंदिया जाकर आरोपी को अपने कब्जे में लिया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े के नेतृत्व में एएसआई आदोराम साहू, कांस्टेबल शौकत हयात खान, खुर्रम बख्श की महत्वपूर्ण भूमिका रही।