बैंक मैनेजर से धमकाकर वसूले 8 लाख रुपए, मोहन नगर पुलिस की पकड़ में आया पुराना गैंगस्टर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सहारा बैंक मैनेजर को धमकाकर उससे 8 लाख रुपए की रकम वसूलने के आरोप में मोहन नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र के पुराने गैंगस्टर को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी गैंगस्टर पिछले 2 माह से फरार चल रहा था। इस मामले में उसके साथी की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटना 2 अप्रैल की है। आरोपी विनोद बिहारी व सोमू बिहारी ने मिलकर सहारा बैंक के मैनेजर संदीप श्रीवास्तव से 8 लाख रुपए की नगदी और बैंक के कागजात छीन लिए थे। जिसकी शिकायत संदीप ने पुलिस में कई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। वारदात के बाद से आरोपी विनोद व सोमू बिहारी फरार थे। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की विनोद बिहारी मध्यप्रदेश के सतना जिले में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर आरोपी को मौके दबोच कर कब्जें में लिया गया। इस मामले के आरोपी सोमू बिहारी की तलाश भी पुलिस कर रही है। गैंगस्टर विनोद बिहारी की गिरफ्तारी में टीआई ब्रजेश कुशवाहा के नेतृत्व में एसआई दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक साहू, कांस्टेबल मनीष अग्निहोत्री की विशेष भूमिका रही।