नाली विवाद पर किशोर को कार से रौंदने का प्रयास, गिरफ्तारी से बचने दीवान में छुपा आरोपी पकड़ाया

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घर के सामने नाली के पानी बहने के विवाद पर किशोर पर कार चढ़ा कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने अपनी परिचित महिला के घर में दीवान के बाक्स में छुपा हुआ था। आरोपी के खिलाफ दफा 307 के तहत कार्रवाई कर कार को जब्त कर लिया गया है।

मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। 09 जुलाई की रात वैशाली नगर निवासी कलावती शर्मा अपने पुत्र सुजल (16 वर्ष) के साथ डॉक्टर के घर गई थी। सुजल घर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान सेक्टर 4 निवासी आरोपी प्रमोद विश्वाल (54 वर्ष) ने अपनी इंडिका कार क्र. सीजी 07 एजे 2076 को तेज रफ्तार से चलाते हुए उसे रौंदने का प्रयास किया। मौके से भाग कर सुजल ने अपनी जान बचाई। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि लगभग एक माह पूर्व घर के सामने नाली से पानी बहने के विवाद पर आरोपी प्रमोद ने अपने चाचा के साथ मिलकर सुजल से मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इसका बदला लेने प्रमोद ने इस घटना को अंजाम दिया।
शिकायत के आधार पर ने आरोपी प्रमोद विश्वाल के खिलाफ दफा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी के अपनी परिचित महिला पूजा ओझा के कोहका हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास में छुपे होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पूजा ने आरोपी के उसके घर में होने से इंकार कर दिया। जिसपर तहसीलदार की उपस्थिति में महिला पुलिस बल के साथ घर की तलाशी ली गई। पुलिस की पकड से बचने आरोपी दीवान के बाक्स में छुपा गया था। जहां से पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आरोपी की कार व मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को संरक्षण देने वाली महिला के खिलाफ फिलहाल किसी प्रकार की कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है।