दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सट्टा खाइवाली के आरोप में गिरफ्तार आरोपी द्वारा तलवार लहराएं जाने का मामला सामने आया है। आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को तलवार से धमकाने लगा था। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया।
मामला जामुल थाना अंतर्गत ग्राम नारधा का है। क्षेत्र में सट्टा का कारोबार संचालित करने वालें अरूण कुर्रे (32 वर्ष) को पिछले दिनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सटोरिए को अदालत में पेश किए जाने पर जमानत मिलने पर उसे रिहा कर दिया गया था। आरोपी गां में पहुंचा पुलिस में शिकायत करने का आरोप लगाते हुए तलवार लहराकर ग्रामीणों को धमकाने लगा। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलवार सहित आरोपी को अपने कब्जे में लिया। आरोपी के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से खाई वाल को जेल भेज दिया गया है।
