आउट रिच अभियान : लाभ दिलाने कोरोना पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा  जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल और आउट रिच कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सिंह सेंगर एवं अनूप वर्मा के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीड़ित परिवारों के घरों में दस्तक दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रभावित परिवारों से उन्हें लाभ व सहयोग प्रदान करने के लिए फार्म भरवाया गया।

अभियान के तहत पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष राजकुमार पाली के निर्देश पर वार्ड नंबर 28 पचरी पारा वार्ड के कोरोना योद्धा मासुब अली (छाया पार्षद) पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने वार्ड में घर घर सर्वे कर कोराना से पीड़ित व दिवंगत लोगों के घर जाकर फार्म भरवाया।
बता दें कि इस महत्त्वपूर्ण कार्यकर्म के तहत हर ब्लॉक में लगभग 400 घरों में सर्वे  के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। उनके आर्थिक व स्वास्थ स्थिति की जानकारी का डाटा तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ सरकार और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक पहुंचाएंगे ताकि उन्हें सहायता व लाभ मिल सके।