दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के शंकर नगर स्थित सरस्वती विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन द्वारा शनिवार को सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर जगदीश कुमार यादव ने कहा कि समाज में इनकी सदैव से महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सफाई मित्रों के कारण ही हमें स्वच्छ वातावरण मिलता है। कोरोना संक्रमण से निपटने में इनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां सभी लोग डर से घरों से नही निकल रहे थे, तब भी सफाई मित्र प्रतिदिन सफाई कार्य को जिम्मेदारी से अंजाम देते रहे। सफाई मित्रों की इस कर्तव्य परायणता को देखते हुए हमने इनका सम्मान करने का निर्णय लिया। जिससे हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सम्मान भोजन कराया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर यादव व प्रधान पाठक सुषमा आर्या के साथ पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
