दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर विधायक अरुण वोरा को राज्य सरकार द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने से उनके समर्थकों में अनूठा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोज कार्यकर्ता अलग अलग तरीके से उनके निवास पर पहुंच कर अभिनंदन कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अजहर जमील, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, मासुब अली, अनूप वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में उनका अभिनंदन किया गया। वोरा निवास में 101 किलो फूलों की माला से उनका स्वागत किया गया।
सैकड़ों कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए पद्मनाभपुर पहुंचे थे। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। खुशी का इजहार करते हुए मिठाई का वितरण भी किया गया।
