मृतक दिखा रहा था दबंगई, आरोपियों ने उसके ही चाकू से दिया गोद, मामला उरला भट्ठी मर्डर केस का

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की उरला शराब भट्ठी के पास से मंगलवार को निगरानी बदमाश की हत्या के मामले को मोहन नगर पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक आरोपियों के साथ विवाद कर उन्हें चाकू से लहरा कर धमका रहा था। जिस पर आरोपियों ने बदमाश का चाकू छीन कर उसे गोद दिया था। जिससे मौके पर ही बदमाश की मौत हो गई थी। शव को मौके पर छोड़ कर भाग गए थे।

यह जानकारी यहां पत्रकारों से चर्चा में सीएसपी विवेक शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि मामले के आरोपी पवन पटेल का कुछ दिनों पूर्व मृतक भारद्वाज उर्फ चप्पू ठाकुर से विवाद हुआ था। जिस पर न्यायालय के माध्यम से दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। इस समझौते के बाद पार्टी मनाने मृतक व आरोपी अपने दोस्तों के साथ सोमवार की देर शाम उरला शराब भट्ठी पहुंचे थे। जहां शराब पीने के बाद मृतक चप्पू (23 वर्ष), पवन (28 वर्ष) और उसके साथियों को चाकू दिखाकर धमकाने लगा। जिस पर पवन और उसके साथी तोरन सोनी उर्फ छोटू (23 वर्ष), मुकेश साहू (27 वर्ष) ने चप्पू से चाकू छीन कर हमला कर दिया। जिससे चप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीएसपी ने बताया कि मृतक भारद्वाज उर्फ चप्पू ठाकुर कोतवाली क्षेत्र का निगरानी बदमाश था और उसके खिलाफ कोतवाली व पुलगांव थाना में हत्या सहित विभिन्न अपराधों के तहत जुर्म दर्ज है। मृतक पार्टी मनाने के लिए तोरन सोनी के बुलावे पर शराब भट्ठी गया था। मृतक तथा तीनों आरोपी बघेरा क्षेत्र के ही निवासी है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
हत्या के इस मामले के खुलासे में सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन व मोहन नगर टीआई ब्रजेश कुशवाहा के नेतृत्व में एएसआई किरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश शर्मा, राजेश देवांगन, अशोक साहू, कांस्टेबल अलाउद्दीन, नरेन्द्र सहारे, अजय विश्वकर्मा, मनीष अग्निहोत्री, हीरामन साहू, ओमप्रकाश देशमुख, सकील खान, प्रशांत पाटनकर, राजेश साहू आदि की विशेष भूमिका रही।