वार्डो में पहुंचे निगम आयुक्त मंडावी, कहा नागरिकों के सहयोग से ही सफाई व्यवस्था बेहतर होना संभव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आयुक्त हरेश मंडावी ने आज विभिन्न वार्डो में दुर्ग निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कचरा संग्रहण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने घर घर जाकर नागरिकों से इस व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों को समझाइश दी की कचरा संग्रहण के लिए आने वालों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग दें। नाली या खुले कचरा बिल्कुल भी डालें अन्यथा निगम के प्रावधानों के तहत जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड क्र. 29 में भ्रमण के दौरान आयुक्त मंडावी के साथ स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वस्थ्य निरीक्षण राजेन्द्र सर्राठे, मेनसिंग मंडावी, जीरो वेस्ट सेंटर की इंचार्ज दीपा मौजूद थी। उन्होंने प्रत्येक घर से किए जा रहे गीला व सूखा कचरा संग्रहण की जानकारी ली। जिन घरों से कचरा पृथक कर नहीं दिया जा रहा था, उनसे सूखा व गीला कचरा अलग कराकर संग्रहित कराया गया। आयुक्त ने नागरिकों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग दिए जाने की समझाइश देते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में कचरा का पृथक्करण नहीं किए जाने पर संबंधित से जुर्माना वसूला जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदार न केवल नगर निगम की बल्कि सभी नागरिकों की है। घर का कचरा बाहर न फेंकने की हिदायत देते हुए उन्होंने बताया कि शहर में डोरबेल योजना के तहत कचर एकत्र करने के लिए आपके घर तक निगम रिक्शा भेज रहा है। इस सुविधा का उपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्ग नगर निगम के अमले द्वारा सफाई में कोताही बरते जाने पर उसकी शिकायत अवश्य करें, ताकि सफाई व्यवस्था में बेहतर सुधार लाया जा सके।