भाजपा पार्षदों ने फिर दोहराई सामान्य सभा की मांग, महापौर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर निगम दुर्ग के भाजपा पार्षदों ने एक बार फिर से निगम परिषद से सामान्य सभा को बुलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने महापौर धीरज बाकलीवाल को ज्ञापन सौंपा। महापौर कक्ष में ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अमृत मिशन को लेकर पीडब्ल्यूडी प्रभारी अब्दुल गनी व भाजपा पार्षद देवनारायण चंद्राकर के बीच तीखी बहस भी हुई।

नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आरोप लगाया कि दुर्ग निगम क्षेत्र में जारी विकास कार्यों में भारी पैमाने पर अनियमितताएं व भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस पर शहर विधायक अरुण वोरा भी आए दिन मुहर लगाई जा रही है। दुर्ग निगम का सत्ता पक्ष जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने से बचने के लिए सामान्य सभा का आयोजन नही कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व निगम सभापति को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया था, इसके बावजूद सामान्य सभा बुलाए जाने की दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने पर आज महापौर को ज्ञापन सौंपा गया है।