दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रविशंकर स्टेडियम परिसर में स्थित गैरेज में खड़ी एक वैगनआर कार में आज तड़के अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में कार को काफी क्षति पहुंची है। मना जा रहा है कि आगजनी की इस घटना के पीछे शरारत तत्वों का हाथ है।
आगजनी की घटना रविवार की सवेरे लगभग 4.15 बजे की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह कार आजाद गैरेज के सामने खड़ी थी। आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलने पर अग्निशमन दल को रवाना किया गया। मौके पर पहुंच कर अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिससे आसपास खड़ी वाहनों को आग से नुकसान नहीं हो पाया। आगजनी पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मी विजय चतुर्वेदी, हरिओम गुप्ता, मनोज सोनवानी, शैलेंद्र देशमुख, टिकेंद्र साहू, नगर सैनिक राजू लाल की विशेष भूमिका रही।
