
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शंकर नाला का पानी स्वच्छ होकर शहर से गुजरे इसके लिए दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा पहल प्रारंभ की गई है। शंकर नाला के मुहाने पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने आज भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। पानी ट्रीटमेंट किए जाने से शहरवासी नाला के पानी का उपयोग अन्य कार्य के लिए कर सकेंगे।
बता दें कि शंकर नाला में पानी भिलाई क्षेत्र से प्रवेश करता है। यदि प्रवेश पर ही नाला के पानी का ट्रीटमेंट कर दिया जाए तो कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इसके निगम आयुक्त मंडावी ने संयंत्र के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि भिलाई क्षेत्र अधिक मात्रा में गंदा पानी शंकर नाला में आता है जो बारिश के दौरान लोगाें के घरों में भर जाता है । भिलाई क्षेत्र से आने वाले गंदा पानी का यदि ट्रीटमेंट किया जाए तो उसका कोई दूसरा उपयोग किया जा सकेगा। इसकी योजना बनाना चाहिए ।
बता दें कि बारिश को ध्यान में रखते हुये आयुक्त मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के सभी बड़े नालों में लगभग 150 सफाई कर्मियों को लगाकर प्रतिदिन नाला की सफाई करायी जा रही है। शंकर नाला, केलाबाड़ी नाला, कसारीडीह नाला, शक्ति नगर नाला, न्यू आदर्श नगर नाला, पोटिया नाला में प्रतिदिन गैंग लगाकर नाला से झाड़ियाॅ, मलमा मिट्टी निकाला जा रहा है। जिसका निगम आयुक्त द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।
नाला निरीक्षण के दौरान आयुक्त मंडावी ने वार्ड 47 रायपुर नाका में निर्मित सियान सदन, न्यू पुलिस लाईन में पानी की समस्या का अवलोकन कर पम्प का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को सियान सदन की अच्छी साफ-सफाई कराने निर्देश दिये । सदन के आस-पास उग आये झाड़ियों को काटकर क्षेत्र को ठीक करने कहा । उन्होंने मालवीय नगर चैक के पास शंकर नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर कार्यो को तीव्र गति से पूरा करने निर्देश दिये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पार्षद माहेश्वरी ठाकुर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
