नई दिल्ली। अदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को देश के दवा नियामक (डीसीजीआई) से रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी बनाने की अनुमति मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर इसका निर्माण करेगी। कंपनी ने वैक्सीन के परीक्षण, विश्लेषण और निर्माण के लिए डीसीजीआई के पास आवेदन किया था।
कंपनी के अनुसार स्पूतनिक वी के लिए प्राथमिक मंजूरी जरुर मिल गई है लेकिन असल मायने में इस वैक्सीन के निर्माण में अभी कुछ और महीने लगेंगे। इस दौरान हमारा फोकस कोविशील्ड और कोवोवैक्स पर ही होगा। कोरोना के टीके कोविशील्ड का निर्माण अदार पूनावाला की कंपनी ही कर रही है। इस लाइसेंस के तहत वैक्सीन बेची नहीं जा सकती।
