रायपुर (छत्तीसगढ़)। एलोपैथी चिकित्सा और कोरोना ड्यूटी के दौरान दिवंगत डॉक्टरों का मजाक उड़ाने वाले बयानों पर बाबा रामदेव अब चारों तरफ से घिरने लगे है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की रायपुर इकाई ने शाम को थाने की है।
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार एक पत्र लिखा है, जिसमें पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की गई है। पत्र में आईएमए ने बाबा रामदेव पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़ आईएमए के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा दिए जा रहे बयान से डॉक्टरों के प्रति लोगों का भरोसा उठ रहा है। भ्रामक जानकारियां देने की वजह से देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो रही है। आईएमए ने कहा कि बाबा की ओर से कहीं जा रही बातें आईसीएमआर गाइडलाइन के खिलाफ भी है। डॉक्टर उसी पद्धति से इलाज कर रहे हैं, जैसा आईसीएमआर गाइड कर रहा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति, मॉडर्न मेडिसिन और कोरोना वैक्सीन के खिलाफ बाबा रामदेव के बयानों ने देशभर के डॉक्टरों को नाराज कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दूसरे संगठन लगातार बाबा का विरोध कर रहे हैं. अब बाबा के खिलाफ महामारी के दौरान अफवाह फैलाने, डॉक्टरों को अपमानित करने जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
