
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के एक ज्वेलर्स के यहां आज डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम द्वारा दबिश दिए जाने से व्यापारी जगत में हडकंप मच गया। इस दबिश के दौरान टीम द्वारा की गई कार्रवाई की प्रक्रिया पर व्यापारी सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा यह कार्रवाई गोल्ड की स्मगलिंग के संदेह के आधार पर की गई है। इस मामले में टीम के अधिकारियों द्वारा एक युवा व्यापारी को भी हिरासत में लिया गया था। वहीं युवक के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों द्वारा दुर्ग कोतवाली का घेराव कर दिया। टीम के एक अधिकारी के साथ कोतवाली परिसर में ही मारपीट किए जाने की भी खबर है। यह हाई प्रोफाइल ड्रामा पूरे दिन जारी रहा।
डीआरआई की टीम ने आज मंगलवार की सवेरे शहर व्यापारिक प्रतिष्ठान नवकार ज्वेलर्स पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीम ने संचालक सांखला बंधुओं के निवास पर भी दबिश दी। बता दें कि प्रतिष्ठान के संचालक प्रकाश सांखला चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश उपाध्यक्ष है। बताया गया है कि दबिश गोल्ड तस्करी के संदेह के आधार पर दी गई है। कुछ दिनों पूर्व टीम ने राजनांदगांव में दबिश देकर भारी पैमाने पर सोना व चांदी की तस्करी के मामले का खुलासा किया गया था। इस मामले में टीम के हत्थे चढ़े व्यापारियों के तार दुर्ग से जुड़े होने की जानकारी सामने आई थी। इसी जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम द्वारा विपिन अग्रवाल के नेतृतव में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पूछताछ के बाद अधिकारियों ने सांखला परिवार के नितिन (सोनू) सांखला (32 वर्ष) को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया था। बताया जा रहा है कि नितिन को टीम के अधिकारी पूछताछ के लिए रायपुर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। दुर्ग कोतवाली पहुंचने पर भारी संख्या में व्यापारी वहां पहुंच गए और नितिन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए टीम के अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। जिसके बाद डीआरआई की कार्रवाई देर शाम तक कोतवाली में चल रही है। वहीं अधिकारी विपिन अग्रवाल के नेतृतव में एक टीम सांखला निवास पर कार्रवाई कर रही है। समाचार जारी किए जाने तक चेंबर, सर्राफा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में व्यापारी कोतवाली परिसर में मौजूद है।
7 किलो बेचा था सोना
सांखला परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उनके द्वारा 7 किलोग्राम सोना की बिक्री की गई थी। इस बिक्री से संबंधित सभी वैध दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत कर दिए गए हैं। इसके बावजूद टीम उन पर दबाव बना रही है। टीम ने बिना परिवार के सदस्यों को जानकारी दिए नितिन सांखला को अपने कब्जे में ले लिया और रायपुर ले जाने लगे। जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। इस दौरान नितिन के साथ मारपीट किए जाने की चर्चा पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका विरोध कार्रवाई को लेकर नहीं है। वरन कार्रवाई की प्रक्रिया को लेकर है।
