सूरजपुर में युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर पर गिरी गाज, भेजे गए मंत्रालय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के दौरान सड़क पर निकले युवक को थप्पड़ मारना और उसका मोबाइल फोन तोडऩा सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को भारी पड़ा है। सीएम बघेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें कलेक्टर पद से हटा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर भेज दिया गया है। उनकी जगह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं।
सूरजपुर में कोविड महामारी के चलते इन दिनों लॉकडाउन है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह यहां भी लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर निकलने की मनाही है। शनिवार को सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने भी पुलिस जवानों के साथ सड़क पर मोर्चा संभाल लिया था। इस दौरान उन्होंने सड़क पर निकले कई लोगों पर तमाचा जड़ा, उठक बैठक लगवाई और मोटरसाइकिल की चाबी भी छीन ली। इनमें से एक घटना की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो में दिख रहा है कि कलेक्टर ने एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर सड़क पर पटक दिया और तमाचे जड़ दिए। अपने गार्ड और पुलिस कर्मियों को बुलाकर लड़के पर डंडे भी बरसाए। वह कहते सुने गए कि मोबाइल पर क्या कुछ रिकॉर्ड कर रहा था, देखो इसको। पुलिस को कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 279 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस दौरान एसडीएम प्रकाश राजपूत ने भी कुछ लोगों को थप्पड़ जड़े। जिस युवक को कलेक्टर ने थप्पड़ मारा वह अपनी दादी के लिए दवा देने जा रहा था जो कोविड के इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती हैं, उसने खाने का टिफिन भी रखा हुआ था। मगर कलेक्टर ने उसकी इस दलील को अनसुना कर दिया।