टूल किट पर कांग्रेस हुई हमलावर, घेरा थाना, कहा भाजपा नेताओं पर दर्ज हो एफआईआर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के कथित टूल किट पर देश-प्रदेश सहित जिले में भी राजनीति गरमा गई है। एक दिन पहले भाजपा नेताओं ने मामले में कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए पीएम को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया था। इसके जवाब में अब कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर फेक न्यूज के माध्यम से साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगाया गया। इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस के नेताओं ने थाने का घेराव किया और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग उठाई।
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल वं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, प्रवक्ता संबित पात्रा सहित भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी व मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास का आरोप लगाया गया है। जिस पर इन पदाधिकारियों के विरुद्ध आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में लोककर्म विभाग के प्रभारी अब्दुल गनी, हेमंत तिवारी, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, पाशी अली, अलख नवरंग तामेश्वर साहू, दिलीप सिंह ठाकुर, शैलेष चांदे मौजूद थे।