एपीएल, फ्रंटलाइन वर्कर्स को कल भी नहीं लगेंगे टीके, अंत्योदय के लिए बनाए गए दो नए केंद्र

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में कल भी 18 प्लस आयु वर्ग के एपीएल कार्डधारियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स का लगातार तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं होगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारियों के लिए 2 और नए केंद्रों की शुरुआत कल शुक्रवार से की जा रही है। इन टीकाकरण केंद्रों में अंत्योदय के साथ निराश्रित, निःशक्तजन व अन्नपूर्णा कार्डधारी भी टीका लगवा सकेगें।
बता दें कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए अंत्योदय सहित बीपीएल व एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण 8 मई को प्रारंभ किया गया था। इन कार्डधारियों में से एपीएल कार्डधारियों का तीन दिन बाद ही 11 मई से वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया। इसी प्रकार 11 मई को फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए दुर्ग निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन किया गया। जिसके बाद उनका वैक्सीनेशन भी बंद कर दिया गया है। वैक्सीनेशन बंद होने के दो दिन बाद कल भी एपीएल व फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। इसका कारण वैक्सीन की कमी बताया जा रहा है।
वहीं अंत्योदय कार्डधारियों के लिए दो नए केंद्र प्रारंभ किए जा रहे है। इस प्रकार से अब अंत्योदय वर्ग का नवीन स्कूल आदित्य नगर, नीरज प्रा. शाला मठपारा, यादव छात्रावास पचरीपारा, कसारीडीह स्कूल के साथ प्राथमिक शाला पोटिया व रायपुर नाका उडिया पारा भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं बीपीएल कार्डधारी पूर्व से निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगवा सकेंगे।