बेमौसम वर्षा से बस्तियों में न हों जल भराव, नालों व नाली की सफाई को दें प्राथमिकता : आयुक्त मंडावी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए आज निगम अधिकारियों के साथ डेढ घंटे तक विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निगम के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कीी। इस दौरान उन्होंने  प्रधानमंत्री आवास, अमृत मिशन, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर, गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन,  राजस्व वसूली, वैक्सीनेशन की व्यवस्था सहित संक्रामक बीमारियों से निपटने निगम की तैयारियों की भी समीक्षा की।
आयुक्त मंडावी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत मिशन योजना के सभी अपूर्ण कार्यों, टंकी निर्माण आदि कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। निर्माण कार्य व अन्य व्यवस्थाएं धीमी गति से चलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शहर में स्ट्रीट लाइट संधारण हेतु बचे कार्य को लाइट लगाकर पूरा करें कंपनी को निर्देश देने कहा गया। शहर में पानी की किल्लत ना हो इसके लिए उन्होंने वाटर वर्क्स के कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए ।
आयुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए स्पैरो कंपनी के कर्मचारियों को काम में तेजी लाने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने कहा। साथ ही भवन अधिकारी को निर्देशित कर कहा शहर में भवन निर्माण साइड में जाकर कार्य की मॉनिटरिंग करें। नियमानुसार भवनों का निर्माण चल रहा है या नहीं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी से शहर में जल जनित बीमारियों से बचने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि तथा असामयिक वर्षा से जलभराव की स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने इसके लिए शहर से गुजरने वाले नालों के साथ नालियों की सफाई में गति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आनलाइन समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी, आरके पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक अभियंता जितेंद्र सुमैया प्रभारी सहायक अभियंता एआर रहमान आले भवन अधिकारी प्रकाश चंदवानी लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।