
दुर्ग (छत्तीसगढ़) रवि ठाकुर। नगर निगम दुर्ग द्वारा शहर में अमृत मिशन योजना के तहत बिझाई पाइप लाइन शहरवासियों के सिरदर्द बन गई है। पाइप लाइन विस्तार के चलते पूरा शहर गढ्डों से अट गया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं दूसरी तरफ शहर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि ठोस कार्रवाई करने की बजाए आए दिन बयान जारी अपनी सक्रियता का आभास दिलाते रहते हैं।
बता दें कि शासन की महती योजना अमृत मिशन से शहर के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए प्रारंभ की गई है। दुर्ग निगम क्षेत्र में इस कार्य को पूरा किए जाने की समयसीमा समाप्त हो चुकीं है। इसके बावजूद दुर्ग में जारी काम अधूरा है। योजना तहत शहर की हर सड़क के साथ मोहल्लों की गलियां पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई है। अधिकांश क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाएं जाने के बाद खोदे गए गढ्डों की निर्धारित मापदंडों के हिसाब से फिलिंग नहीं की गई है। गढ्डों की फिलिंग किए जाने के लिए डाली गई मिट्टी के धंसने से स्थिति खतरनाक हो रही है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार राहगीर हो रहे हैं।
इसी लापरवाही के चलते आज दोपहर एक और हादसा हो गया। एफसीई गोदाम से शिक्षक नगर आनाज लेकर जा रहा ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीबी 0310 गढ्डे में फंस गया। हादसा मान होटल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर पाइप लाइन बिछाने का एक माह से चल रहा है, लेकिन गढ्डों का भराव सही तरीके से नहीं किए जाने से आए दिन इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद ट्रक के नहीं निकलने पर पिकअप वाहन के माध्यम से आनाज को निर्धारित स्थल के लिए रवाना किया गया।
