
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सफाई के आभाव में गंदगी से पटी शिवनाथ नदी की सफाई कराए जाने की सुध आखिरकार दुर्ग निगम प्रशासन को आ गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम महापौर धीरज बाकलीवाल महमरा एनीकेट पहुंचे और गंदगी से प्रदूषित हो रही नदी की सफाई नियमित कराए जाने के निर्देश दिए।
बता दें कि कि महमरा एनीकेट पर ही पंप हाउस स्थित है। जहां से भिलाई-दुर्ग निगम क्षेत्रों के लिए पेयजल की आपूर्ति की जाती है। निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी से शिवनाथ का तट गंदगी से पट गया था और इसी पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है।
शिकायतें मिलने पर आज महमरा एनीकेट का महापौर बाकलीवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने नदी के अंदर भाग और तट किनारे से पूरा कचरा हटवाने का निर्देश मौजूद निगम अमले को दिए। उन्होंने तट किनारे पर मौजूद कचरा को उठाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा शिवनाथ तट पर हजारों लोग आते हैं अतः तट क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई किया जावे। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, नागरिक दिलीप बाकलीवाल एवं अन्य मौजूद थे।
इस संबंध में महापौर बाकलीवाल ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकेट में कचरा और गंदगी की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसका निरीक्षण किया गया है। दुर्ग और भिलाई शहर की जीवनदायनी शिवनाथ नदी एनीकेट को स्वच्छ रखना आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा शिवनाथ नदी एनीकेट और तट की नियमित सफाई के रुटिन में रखें ।
निगम प्रशासन द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि शिवनाथ नदी में एनीकेट के ऊपर से पानी बहता देखा। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आम जनता की सुरक्षा के लिए सीएसपी से एनीकेट पर जल्द से जल्द बैरीकेट्स लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई है।
