दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग जिला एनएसयूआई की संयोजक प्रिया चौबे ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम में अभूतपूर्व पहल की है। उन्होंने 18 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में लगाए जाने का स्वागत किया है।
दुर्ग जिला एनएसयूआई की संयोजक प्रिया चौबे ने इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा लिया गया निर्णय यकीनन बेहतर साबित होगा। उन्होंने आगे कहा है कि सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए हुए फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता व उत्साह आएगा और बढ़-चढ़कर आमजन वैक्सीन लगवाने के लिए सामने आएंगे। दुर्ग जिला एनएसयूआई की संयोजक प्रिया चौबे ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए भूपेश बघेल का साधुवाद ज्ञापित किया है।
