दुर्ग (छत्तीसगढ़) रवि ठाकुर। 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण दुर्ग निगम क्षेत्र में फिलहाल प्रारंभ नहीं हो पाया है। टीकाकरण की तैयारी पूरी होने के बावजूद वैक्सीन के नहीं पहुंचने से यह स्थिति निर्मित हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक वैक्सीन के पहुंचने पर टीकाकरण प्रारंभ हो पाएगा। टीकाकरण के लिए निगम के अधिकारी व कर्मचारी केंद्रों में मौजूद है, लेकिन हितग्राही नजर नहीं आ रहे थे।
बता दें की छत्तीसगढ़ में आज एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के अंत्योदय राशन कार्ड परिवार के सदस्यों का पहले टीकाकरण किया जाना है। दुर्ग निगम क्षेत्र में दो नयापारा व सिकोला भाठा में टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। जहां इस वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। दुर्ग में निगम प्रशासन द्वारा दो टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र में 100-100 लोगों का वैक्सीनेशन के चिंहाकन किया गया है। दोनों केंद्रों में व्यवस्था की जिम्मेदारी सब इंजीनियर प्रकाश थवानी व बीपी मिश्रा को सौंपी गई। दोपहर 2 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। फिलहाल वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई। वैक्सीन प्राप्त होने के बाद पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।