कोरोना संक्रमण, बेमेतरा जिला के 4 ब्लाक में लॉकडाउन, पसरा सन्नाटा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। बेमेतरा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिलें के चार ब्लाकों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के चलते इन क्षेत्रों में सभी गतिविधियां बंद हो गई है। प्रशासन द्वारा महज मेडिकल व सब्जी दुकानों को इस लॉकडाउन से छूट दी गई है।
बता दें कि बेमेतरा जिलें में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने कलेक्टर शिव अनंत तायल द्वारा 29 मार्च को चार ब्लाकों में लॉक डाउन लगाए जाने का निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के अनुसार जिले के साजा, नवागढ़, थान खम्हरिया और बेरला में सभी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके अलावा दुर्ग से थान खम्हरिया, कवर्धा से थान खम्हरिया तथा राजनांदगांव से थान खम्हरिया मार्गो को सील बंद कर आवाजही पर रोक लगा दी गई है। लॉक डाउन कब तक जारी रहेगा की इसकी अवधि निर्धारित नहीं की गई है।