मुख्यमंत्री बघेल ने दिया संवेदनशीलता का परिचय, दुर्घटना में घायल जिम ट्रेनर को मिली आर्थिक सहायता

रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में घायल जिम ट्रेनर विक्रांत प्रकाश के इलाज के लिए 1 लाख 8 हजार 250 रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की है। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री बघेल ने अनेक मामलों में सहृदयता का परिचय देते हुए प्रभावित नागरिकों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करते रहें है।

मुख्यमंत्री की पहल पर मिले आर्थिक सहयोग से अब घायल विक्रांत प्रकाश का पूर्ण उपचार हो  सकेगा। बघेल ने यह राशि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदान की है।
बता दें कि बिलासपुर सरकंडा निवासी जिम ट्रेनर विक्रांत प्रकाश 19 मार्च को नूतन चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसका इलाज बिलासपुर में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल घायल विक्रांत के इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जिम ट्रेनर विक्रांत प्रकाश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत नियमों को शिथिल करते हुए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल विक्रांत प्रकाश के इलाज के लिए आगे आने वाले सामाजिक संस्थानों को भी धन्यवाद दिया है।