दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य के सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क लगाए जाने की मांग प्रदेश पत्रकार यूनियन ने की है। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। ज्ञापन में वैक्सीनेशन के लिए लागू आयु सीमा के बंधन को भी पत्रकारों के लिए शिथिल किए जाने की मांग की गई है।
यूनियन के प्रदेश महासचिव सतीश बौद्ध ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले एक साल में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से कई पत्रकारों की आकसमिक मृत्यु हो गई है। वहीं सैकड़ों पत्रकार इस बीमारी से संक्रमित हुए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों की भूमिका भी फ्रंटलाइन वक्र्स के समान है। संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों को जागरुक करने के साथ शासन, प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन को जनसामान्य तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। इसके अलावा संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर रिपोर्टिंग करने की बाध्यता भी मिडिया प्रतिनिधियों की रहती है। इस स्थिति को देखते हुए पत्रकारों को नि:शुल्क वैक्सीन बिना किसी आयु सीमा के बंधन के उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। संगठन के पदाधिकारियों ने इसके लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण तिथि की घोषणा किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष मनीष चौबे के साथ सतीश बौद्ध, आलोक तिवारी, कोमल धनेश, राज यादव, रवि मिश्रा, अवध सिंग, प्रशांत सिंह, प्रेम देशमुख आदि पत्रकार शामिल थे।
