
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किए जाने का दावा किया गया था। इसका असर भी काफी इलाकों में देखने को मिला। इसके बावजूद दुर्ग थाना क्षेत्र में खून की होली खेली गई। तीन युवकों ने मिलकर एक युवक का सिर पत्थर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा क्षेत्र में दर्जन भर छुटपुट मारपीट की वारदातें हुई।
घटना होली के दिन सोमवार की शाम बघेरा में घटित हुई। वहीं मृतक का शव मोहलई खार में मिला। सोमवार की शाम कोटनी निवासी पंकज साहू बघेरा के इंदिरा नदर निवासी कुलेश्वर ठाकुर उर्फ दादू से मिलने आया था। शाम लगभग चार बजे कुलेश्वर, पंकज, देवा और विनोद तालाब के किनारे पानठेला पर खड़े थे। इसी दौरान इंदिरा नगर बघेरा निवासी हिमांशु यादव अपने साथी आकाश यादव उर्फ सीबू, रॉकी देशमुख उर्फ प्रेम मंडल के साथ वहां पहुचा और कुलेश्वर के साथ मारपीट करने लगे। दोस्तों द्वारा विरोध किए जाने पर उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और कुलेश्वर को जबरिया अपने साथ बैठाकर मोहलाई खार ले गए। जहां तीनों युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई की और सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। देर शाम कुलेश्वर का शव मोहलाई खार से बरामद किया गयाा।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 364, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले के आरोपी आकाश यादव (22 वर्ष) राजीव नगर मिलपारा, रॉकी देशमुख (24 वर्ष) बेलदार पारा तथा हिमांश यादव (18 वर्ष) इंदिरा नगर बघेरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या का कारण पुरानी रंजिश सामने आया है।
