(विडियो) कोरोना संक्रमण : रात 9 बजे तक ही संचालित होगें बाजार, सीएम की बैठक में लिया गया निर्णय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केबिनेट मंत्रियों, व्यापार प्रतिनिधि मंडल की आपात बैठक ली। जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए अधिक प्रभावित जिलों में बाजार रात 9 बजे तक बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए गए है। वहीं सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने की स्थिति से इंकार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आहुत आपात बैठक में क्या निर्णय लिया गया देखें विडियों…

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम,उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्लई , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी , आयुक्त स्वास्थ डॉ सी आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।