एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, कोरोना से बचने त्यौहार में सावधानी बरतने की दी हिदायत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस महामारी से बचने होली पर्व पर सावधानी बरतने की समझाइश देने एसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें एएसपी सिटी संजय ध्रुव, निगम कमिश्नर हरीश मंडावी, सीएसपी विवेक शुक्ला, एसडीएम विनय पोयाम शामिल रहे। फ्लैग मार्च के माध्यम से दुर्ग के विभिन्न बस्तियों एवं मोहल्लों में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए होली त्यौहार घर पर ही रहकर मनाने की अपील की गई। बताया गया है कि होली त्यौहार रंग गुलाल लगाने एवं गले मिलने का त्यौहार है ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है। इसलिए सभी घर पर ही रह कर होली त्यौहार मनाए।
फ्लैग मार्च पटेल चौक से होते हुए इंदिरा मार्केट, ग्रीन चौक, सिकोला भाटा, उरला, गया नगर, राजीव नगर, चंडी मंदिर से होते हुए तकिया पारा इंदिरा मार्केट में निकाला। पैदल मार्च करते हुए जिन व्यक्तियों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया था। उनसे जुर्माना वसूल कर समझाइश दी गई।
की जाएगी कड़ी कार्रवाई
साथ ही सभी को यह भी बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है और 5 या 5 से अधिक व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर उपस्थित होंगे उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।