कोरोना का कहर जारी, 988 नए मरीज मिलें, प्रशासन मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने में व्यस्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना सक्रमण का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले के 988 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 6 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत होने की जानकारी है। इस प्रकार पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों का मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि 21 मार्च को जिले में 345, 22 मार्च को 468, 23 मार्च को 690, 24 मार्च को 793, 25 मार्च को 913 संक्रमितों की पहचान हुई थी। वहीं आज यह आंकड़ा बढ़ कर 988 हो गया है। संक्रमण से निपटने के लिए जिला व निगम प्रशासन की गतिविधियां मॉस्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दिए जाने तक ही सीमित नजर आ रही है।

प्रशासनिक अमले की हिदायत के बावजूद गाइडलाइ का पालन किए जाने का असर नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन के निर्देशों के बाद भी विभिन्न दुकानों व संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए ग्राहकों के लिए मार्किंग नहीं की गई है। होटल, रेस्टोरेंट, बार, काफी हाउस में कहीं भी गाइडलाइन का पालन किए जाने का नजारा नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा देर रात को इन संस्थानों के संचालन से कोरोना सक्रमण के इजाफे को और भी सहायता मिल रहीं है। सड़क पर लगने वालें खोमचों, ठेलों का संचालन भी बिना सोशल डिस्टेंसिंग के किया जा रहा है। जहां बिना मॉस्क के ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इसके अलावा प्रोव्हीजन स्टोर्स, किराना दुकानों में भी प्रशासन की सख्त नजर नहीं होने से गाइडलाइन की अनदेखी धडल्ले से हो रही है। प्रशासनिक अमलों की इस प्रकार की खानापूर्ति से कोरोनो संक्रमण के प्रसार पर जल्द रोक लग पाएगीं इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं।